रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव करकौरा निवासी विजयपाल पुत्र कल्यान सिंह ने सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के अखिलेश से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि पीड़ित अपने खेत से वापस अपने घर जा रहा था। तभी अखिलेश ने पीड़ित को रास्ते में रोक लिया और मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।