नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के निम्थु गांव में शुक्रवार की शाम में उषा देवी के खलिहान में आग लगा दी गई। इसकी जानकारी देते हुए उषा देवी ने बताया कि शाम में शौच के लिए खेत तरफ गई थी। तभी मेरे खलिहान से धुआं उठने लगा जब मैं गई तो गांव के ही तीन लोग मेरे धान की पिंज में आग लगा रहे थे। जब मुझे देखा तो पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन तब तक मैं भाग कर हल्ला करने लगी।