रूड़की रोड पर एक थार कार में उस समय लापरवाही का नज़ारा देखने को मिला ज़ब रोड पर ही कार में सवार कुछ युवक कार के ऊपर बैठकर तेज आवाज में गाने बजा कर डांस करते नजर आए। युवकों के इस गलत तरीके के जश्न और स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार के ऊपर बैठे युवक तेज आवाज में गाने बजाकर डांस करते हुए पूरा जश्न मना रहे है जिन्हे मानो किसी का डर नही है।