सोमवार को सुबह 11 बजे प्रखंड परिसर गुरारू में शिविर लगाकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनी गईं, जिसमें कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया गया। जनता दरबार में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, बिजली बिल, राशन सहित अन्य विभागीय थे।