बावड़ी: तिंवरी में रात की बिजली कटौती से किसान परेशान, आपूर्ति सुचारू करने की मांग, डिस्कॉम एईएन को सौंपा ज्ञापन
तिंवरी में रात की बिजली कटौती से किसानों का आक्रोश सामने आया है। सोमवार को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) तिंवरी कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंवर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने रात में बिजली व्यवस्था तत्काल सुचारू करने की मांग की।भारतीय किसान संघ तिंवरी इकाई के अध्यक्ष भूराराम ओड और