ऊना: नगर निगम ऊना के सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर की हड़ताल, शहर में नहीं किया कूड़ा उठाने का कार्य
नगर निगम ऊना के 200 से अधिक सफाई कर्मियों ने वेतन व फंड कटौती सहित मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल की। कर्मचारियों ने एमसी पार्क से मिनी सचिवालय तक रैली निकाल प्रशासन को चेताया कि समस्या का स्थायी समाधान न हुआ तो आंदोलन उग्र होगा। आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि दस्तावेज जमा करने पर ही वेतन जारी होगा, ठेकेदार को नोटिस व जुर्माने की चेतावनी दी गई।