विजयनगर: पहलादपुर पुलिया की घटना में अनियंत्रित होकर 16 फीट गहरे पानी में गाड़ी गिरी, मासूम की गई जान
रविवार को रात्रि 11:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजयनगर हाईवे पर पहलादपुर पुलिया के पास एक कर अनियंत्रित होकर नीचे 16 फीट गहरे पानी में जिसमें लगभग सात लोगों का है लोग और दो मासूम की जान चली गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की तपतीश लगी .