देहरादून: एप्पल मिशन के तहत कृषकों की लम्बित राजसहायता जल्द होगी जारी: उद्यान मंत्री गणेश जोशी
उत्तराखण्ड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में आज मिशन एप्पल एवं सेब की अति सघन बागवानी योजना के अन्तर्गत कृषकों की लम्बित राजसहायता के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत कृषि मंत्री जोशी ने बताया कि मिशन एप्पल एवं अति सघन सेब बागवानी योजनान्तर्गत स्थापित बागानों की लगभग ₹57.30 करोड़ की राजसहायता का भुगतान लम्बित है।