जबलपुर: संस्कारधानी में अनोखे अंदाज़ में हुआ माता रानी का विसर्जन, वीडियो वायरल!
जबलपुर शहर में नव दुर्गा समिति द्वारा हर वर्ष कुछ नया किया जाता रहा रहा है, जिससे जिले भर उनके किए गए विशेष कामों की चर्चा बनी रहती हैं, वहीं इस बार समिति द्वारा माता रानी का विसर्जन चर्चा का विषय बन गया,दरअसल समिति द्वारा ग़ुलौआ चौक पर एक भव्य विसर्जन कुंड बनाया गया था उसे फूलों से और आकर्षक लाइटिंग के द्वारा बड़ा ही मनमोहक बनाया गया जो आकर्षण का केंद्र बना