नटेरन: विदिशा: मोगली महोत्सव में नटेरन के चार विद्यार्थी राज्य स्तर के लिए चयनित
विदिशा के पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय मोगली महोत्सव आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सांदीपनि विद्यालय नटेरन के कनिष्ठ वर्ग से राजवीर कुशवाह और राधिका रघुवंशी तथा वरिष्ठ वर्ग से शिवम लोधी और वंशिका बघेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।