घटना जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित बरबट्टा गांव की है जहां दो छोटे भाई बहन अपने ही घर के छत पर पतंग उड़ा रहे थे इसी बीच भाई रॉकी कुमार छत पर ही किसी धारदार वस्तु के ऊपर सिर के भार से गिर पड़ा जिससे कि उक्त बालक के सिर में गंभीर चोट लगा और सिर फट गया , बच्चे की दादी सरोज देवी ने दिन में लगभग 3 बजे बताया कि पतंग उड़ाने में छत पर गिरा और घायल हो गया जिसे आ