बज्जू कस्बे से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है, जहां व्यापारिक लेन-देन के विवाद में एक व्यापारी और उसके साथी को दुकान में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट करने, लूटपाट करने, निर्वस्त्र कर फोटो-वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे बज्जू से बीकानेर और फिर जयपुर तक इलाज के लिए रेफर किया।