कांसाबेल: कुनकुरी-कांसाबेल मार्ग की बदहाल सड़क से आमजन परेशान, रोज़ाना ट्रक फंसते हैं और लगती है जाम
कुनकुरी से कांसाबेल तक जाने वाली NH-43 सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बने गड्ढों में रोजाना ट्रक फंस जाते हैं, जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की देर शाम 8 बजे एक ट्रक फंसने से घंटो जैम की स्थिति निर्मित हो गई । हालांकि ट्रक चालकों की सक्रियता से घंटो मशक्क़त के बाद जाम छुड़ा