हरिहरगंज: समाजसेवी राजीव रंजन ने कराई हरिहरगंज के कई छठ घाटों की सफाई, कहा- छठ व्रतियों की सेवा ही मेरा सौभाग्य
आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में समाजसेवी राजीव रंजन ने शनिवार को अपने पूरे दल के साथ कई छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था की। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी मशीन लगवाकर घाटों की सफाई करवाई, जिससे व्रतियों को पूजा-पाठ में किसी प्रकार की असुविधा न हो।राजीव रंजन ने शाम 4:00 बजे बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है।