मिर्ज़ापुर: विंध्याचल के बबुरा गांव में मलिक को बचाने के लिए डॉगी बादल ने कोबरा सांप से लड़ा, वीडियो हुआ वायरल
मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे विंध्याचल क्षेत्र के बबुरा गांव में आशीष सिंह राणा के घर में घुसे कोबरा और जर्मन शेफर्ड डॉग बादल के बीच की लड़ाई का वीडियो सामने आया। मलिक की जान बचाने के लिए बादल कोबरा को जबड़े में लेकर घसीटते हुए घर के बाहर ले गया कई बार जमीन पर पटका 15 मिनट तक दोनों को बीच लड़ाई चलती रही। सांप की मौत के बाद कोबरा के डसने से बादल की मौत हुई।