जयनगर: जलजमाव की समस्या बरकरार, आधा दर्जन घरों में घुसा पानी
जयनगर प्रखंड कर बेलही दक्षणी के वार्ड नम्बर 17 और 18 में जलजमाव की समस्या बरकरार ,दर्जनों घरों में प्रवेश किया वर्षा का पानी ।नाला की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण स्थानीय निवासी को झेलना पड़ता है परेशानी