दिनारा: दिनारा थाना में विद्युत चोरी के मामले में विद्युत जेई ने सात लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए दर्ज कराई प्राथमिकी
Dinara, Rohtas | Nov 25, 2025 विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा मे बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत 07 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। बता दें की उपभोक्ताओं के परिसर मे लगे ऊर्जा मीटर से पहले तार मे कटिंग करके व मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर दिनारा प्रखंड के धवनियाँ निवासी भरत राम पर 82538, लालबाबू राम पर 16829, रामशंकर राम पर 35789 मंगल