बैतूल नगर: तेज बारिश से बरपा कहर, नाले में आई बाढ़ से आवागमन प्रभावित, लोग परेशान
मामला बैतूल जिला मुख्यालय का है जहां पर शुक्रवार को दोपहर 2:00 के लगभग अचानक तेज बारिश के करण शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया जहां कोठी बाजार की सड़कें जलमग्न हो गई तो वही दादाजी कुटी के पास स्थित नाले में बाढ़ आ जाने के कारण लगभग आधे से 1 घंटे तक आवागमन बंद हो गया लोग परेशान होते दिखाई दिए