कुटुंबा: अंबा पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन, सतबहिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
पूर्व सांसद आनंद मोहन रविवार को अंबा पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। वे अपने समर्थकों के साथ झारखंड के गढ़वा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने प्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भी बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।