सहावर: अमापुर विधानसभा सहित जनपद भर से भाकियू स्वराज के कार्यकर्ता दे रहे इस्तीफा, वीडियो हुआ वायरल
जनपद कासगंज के भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जेल जाने के बाद अब भाकियू स्वराज के पदाधिकारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है,अमापुर विधानसभा सहित जनपद व अन्य जनपदों से लोग इस्तीफा दे रहे हैं ,और भाकियू स्वराज संगठन को अवैध बता रहे हैं ,वीडियो आज मंगलवार करीब 10 बजे से वायरल हो रहे हैं।