मोतिहारी के पुलिस केंद्र में नव नियुक्त सिपाहियों को आर्म्स का प्रशिक्षण दिया गया है। बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव नियुक्त पुलिस कर्मियों को आर्म्स संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिससे आधुनिक हथियारों के खोल जोड़ प्रक्रिया प्रयोग रखरखाव तथा सुरक्षा के नियमों को विस्तृत ढंग से बताया गया। जानकारी शनिवार की शाम 6:53 पर दी गई।