हरदोई: राजेपुर तिराहा सांडी रोड पर द फैमिली गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी समेत हजारों का सामान किया चोरी
Hardoi, Hardoi | Sep 15, 2025 हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के राजेपुर तिराहा सांडी रोड पर स्थित द फैमिली गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार अफजाल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जब दुकान खोली तो दुकान में सेंध लगी हुई देखी।दुकान से नकदी इलेक्ट्रॉनिक खिलौने,बच्चों की साइकिल,बच्चों के झूले आदि सामान चोरी मिले।