घाटशिला थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी साढ़पुर मुहल्ले के सड़क पर मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे वायुसेना से सेवानिवृत्त महिला को दो युवक ने तंत्र मंत्र का झांसा देकर गहने लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में नुआग्राम निवासी भुक्तभोगी महिला सुनीता त्यागी ने बताया कि सब्जी लेकर घर लौट रही थी उसी दौरान एक युवक आकर किसी चिकित्सक के बारे में पुछने लगा इतने वह युवक मुझे