चैनपुर: पूर्व विधायक बैरागी उरांव का निधन, पुत्र सोनू उरांव ने दी मुखाग्नि
Chainpur, Gumla | Dec 16, 2024 गुमला विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके बैरागी उरांव सोमवार को पंचायत तत्व में विलीन हो गए। चैनपुर उरांव मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उन्हें नाम आंखों से अंतिम विदाई दी। स्वर्गीय बैरागी उरांव का अंतिम संस्कार उरांव रीति रिवाज से किया गया पुत्र सोनू उरांव ने मुखर्जी दी।