शहाबगंज ब्लॉक के खिलची गांव में किसान विकास मंच ने एक किसान चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान किसानों ने खेती-बाड़ी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर शनिवार दोपहर 01 बजे चर्चा की, जिनमें धान की कम उपज और मुआवजे में देरी प्रमुख थीं। जिसको लेकर किसान विकास मंचने नाराजगी जताई। मामले मे जिलाधिकारी से शिकायत करने कि बात किसानो द्वारा कही गयी।