हिंगोटा के नले वाले हनुमान मंदिर पर भागवत कथा में प्रिय व्रत और सती चरित्र प्रसंग सुनाया गया, श्रोता मंत्रमुग्ध
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 25, 2025
गांव हिंगोटा नले वाले हनुमान मंदिर पर चल रही संगीतमयी भागवत कथा के तीसरे दिन गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कथा व्यास शैलेष कृष्ण शास्त्री के द्वारा प्रिय व्रत एवं सती चरित्र की कथा सुनाई गई।कथा के मध्य में भजनों पर महिलाएं थिरकती नजर आई।कथावाचक ने बताया की भगवत नाम चर्चा के लिए सभी उत्तम है लेकिन नवरात्रा काल को विशेष फलप्रदायी माना गया है।