नगर: डीग चुंगी पास खाद के कट्टों से भरे ट्रैक्टर से इकट्ठे हुए लोगों को सहकारी समिति ने उतरवाया, वीडियो हुआ वायरल
नगर थाना क्षेत्र में देर श्याम जब हड़कंप मच गया तब ट्रेक्टर पर खाद से लदे 400 कट्टा देख डीग चुंगी पर भीड़ एकत्रित हो गई।चालक ने बताया कि भरतपुर से यह खाद नगर के लिए भेजी गई लेकिन नगर में कोई लेने वाला नहीं है।आनन फानन में जब यह खबर फैली तो बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा खाद के कट्टो को सही जगह पर उतरवाया गया।