बरडीहा: बरडीहा के ललगाड़ा गांव में सांप काटने से महिला घायल
बरडीहा थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव निवासी रामप्रीत यादव की पत्नी पार्वती देवी सांप काटने से घायल हो गयी। उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पार्वती देवी अपने घर से खेत में धान काटने के लिये गयी हुयी थी, इसी क्रम में सांप ने उसके बयां पैर में काट लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मझ