मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन स्टेट हाईवे 61 पर सुकड़ी नदी के निकट मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार पलटी, घायल
स्टेट हाईवे 61 सुकड़ी नदी के निकट मवेशियों को बचाने के चक्कर में अचानक एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी ,हादसे में चालक गंभीर घायल हो गया सूचना से मारवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया गया ,जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर पाली रेफर किया ,मारवाड़ से आऊवा की तरफ जा रही थी कार।