जावरा: ग्राम आलमपुर ठीकरिया में पति-पत्नी और बेटी की एक साथ निकली शव यात्रा, पूरा गांव हुआ गमगीन
Jaora, Ratlam | Nov 2, 2025 जावरा ग्राम आलमपुर ठीकरिया में राजस्थान में सड़क हादसे में मृतक पति-पत्नी और बालिका को मृत अवस्था में सुबह 8:30 बजे गांव में लाए जिनकी शव यात्रा सुबह 9:00 बजे मुक्तिधाम पहुंची और तीनों का अंतिम संस्कार किया गया वहीं इस दौरान जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे,एसडीएम सुनील जयसवाल, तहसीलदार वेस, जनपद सीईओ, रिंगनोद थाना पुलिस व गणमान्य जन व जानसमुदाय मौजूद रहे।