बदायूं: बदायूं के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आवारा गौवंश ने पलटा ई-रिक्शा, महिला गंभीर रूप से घायल हुई
Budaun, Budaun | Oct 8, 2025 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के मानकपुर गांव की रहने वाली 40 वर्षीय शहाना पत्नी पप्पू ई - रिक्शा द्वारा उझानी आ रही थीं । ई - रिक्शा द्धारा जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली - मथुरा हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल के समीप पहुंचीं । बताया जाता है तभी ई - रिक्शा के आगे अचानक आवारा गौवंश आ गया । जिससे ई - रिक्शा ने ब्रेक लगा दिया और शहाना सड़क पर गिरकर घायल हो गईं ।