नीम चक बथानी: बथानी में विकास शिविर में 135 लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड
नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र के मनियारा, तेलारी, सरेन एवं मई पंचायत के लक्ष्मी नगर,भूपेश नगर,सरेन एवं नवादा महादलित टोला में विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 130 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कराई गई. तथा 135 लोगों को प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड दिया गया ।