मोहखेड़: तंसरामाल में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और टू व्हीलर की टक्कर में एक युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
आज दिन मंगलवार 27 जनवरी 8:00 बजे मोहखेड़ के अंतर्गत तेज रफ़्तार पिक अप और टू व्हीलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। उमरानाला चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि तंसरा माल में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई मृतक मलेश पिता जौहरलाल ईवनाती उम्र 25 साल निवासी सिलवानी का बताया जा रहा है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।