हरदोई: रोडवेज बस की रफ्तार बनी काल, करवा चौथ पर दीपिका का सुहाग उजड़ गया, ओवर ब्रिज पर टक्कर से गई युवक की जान
Hardoi, Hardoi | Oct 10, 2025 सुहाग की सलामती के लिए दीपिका करवा चौथ का व्रत थी। शुक्रवार की सुबह से तैयारियों में लगी थी। पल भर में उसका सुहाग ही उजड़ गया। हरदोई-सीतापुर मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दीपिका के पति की मौत हो गई। चालक बस लेकर फरार हो गया।कोतवाली शहर क्षेत्र के चंदीपुरवा के शिवम गुप्ता जीडीसी तिराहे पर मिठाई की दुकान चलाते थे।