लूनकरनसर: क्षेत्र में नहर किनारे खेतों में जंगली जानवर की आहट, अफवाहों का दौर जारी
लूणकरणसर कस्बे में जंगली जानवर की आहट से अफवाहों का दौर शुरू हुआ है। नहर किनारे स्थित चक ढाणियों के खेतों में रात के अंधेरे में जंगली जानवर का आभास हुआ तो किसानों ने सर्च अभियान चलाया। वहीं खेतों में मिले पदचिन्ह की जांच वन विभाग की टीम ने की। हालांकि अभी तक जानवर की स्टिक जानकारी नहीं दी गई है। सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता भी बताई गई है।