राठ: कोटबाजार में दवा लेने गए व्यक्ति की जेब से जेबकतरे ने निकाले ₹15 हजार, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर
Rath, Hamirpur | Sep 21, 2025 राठ कस्बे के कोट बाजार इलाके में स्थित धगवां वाले के मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गए एक अधेड़ व्यक्ति कि जेब से वहां पर मौजूद एक जेब कतरे ने बड़ी ही सावधानी और चतुराई के साथ 15 हजार रुपये निकाल लिये। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।