अरवल: अरवल विधानसभा के बूथ संख्या-189 मनेरी बीघा विद्यालय में मतदान कर्मी शिक्षक की मौत
Arwal, Arwal | Nov 11, 2025 अरवल अरवल विधानसभा के बूथ संख्या 189 उर्दू कन्या विद्यालय मनेरी बीघा में मतदान करते समय एक मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई मृतक की पहचान शिक्षक अरविंद कुमार के रूप में किया गया है जो बंसी कल्याणपुर गांव के रहने वाले थे बताया जाता है कि विधानसभा में मतदान कर्मी के रूप में तैनात किया गया था मौत के बाद मौके पर मुख्यालय डीएसपी मुख्यालय मौके पर पहुंचे हैं।