गोरमी: सोलंकी गार्डन में भाजपा के अमायन मंडल की बैठक आयोजित, सेवा पखवाड़ा की तैयारी पर हुई चर्चा
Gormi, Bhind | Sep 14, 2025 भाजपा के अमायन मंडल की सोलंकी गार्डन में रविवार को 3 बजे बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद चौहान ने की। मुख्य वक्ता अर्पित मुदगल ने बताया।कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।इस दौरान वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान,रक्तदान शिविर,स्वास्थ्य शिविर खेलकूद प्रतियोगिता,लोकल फाॅर लोकल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।