ऊंचाहार: गोकना गाँव में युवक पर फायरिंग करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोकना गाँव निवासी गोविंद मिश्रा का कहना है कि, मंगलवार की शाम जुगराजपुर स्थित दूध डेयरी पर दूध देकर घर लौट रहा था।तभी आरोप है कि, गांव के चार बाइकों पर सवार गाँव के कुछ लोगों के साथ अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचायी।बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।