सौसर: रिधोरा टोला में भूत-भूतनी की अफवाहों के पीछे छिपा स्वार्थ, तर्कशील कार्यकर्ताओं की जांच से खुला सच!
भूत-भूतनी की अफवाहों के पीछे छिपा स्वार्थ रिधोरा टोला में तर्कशील कार्यकर्ताओं की जांच से खुला सच! सौंसर के रिधोरा ग्राम का घोघरा टोला इन दिनों भूत-भूतनी और कुसरी माता की अफवाहों से चर्चा में है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि रात में रहस्यमयी आवाजें आती हैं और देवी उनके शरीर में प्रवेश करती हैं। इन दावों की सच्चाई जानने तर्कशील विचार समिति सौंसर की टीम और