मंझनपुर: जमदुआ गांव की सविता देवी ने आरोप लगाया, लेखपाल की मिलीभगत से दबंग कर रहे कब्जा, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव में पीड़िता सविता देवी की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जे का आरोप लगा है, पीड़िता ने लेखपाल व प्रशासन पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है, आरोप है कि दबंग रातों रात पीड़िता की जमीन में बनवा रहे, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, कहीं नहीं हो रही सुनवाई