पतरातू: सीपीएम रामगढ़ जिला कोर कमेटी की भुरकुंडा शाखा कार्यालय में बैठक संपन्न
सीपीएम रामगढ़ जिला कोर कमिटी की बैठक भुरकुंडा शाखा कार्यालय में किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉमरेड किरण कुमार ने की। बैठक की शुरुआत दिवंगत नेताओं कॉ. चंद्रकला पांडेय, कॉ. एसके घोष, कॉ. मो. इक़बाल, कॉ. केके त्रिपाठी और कॉ. राम पुकारी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। नेपाल में हाल के आंदोलन और प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की ग