छपरा: जिले में भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और बाढ़ की आशंका, डीएम ने जारी की चेतावनी
Chapra, Saran | Oct 5, 2025 भारी वर्षा , आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ की आशंका को लेकर डीएम ने रविवार की शाम 4 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति से चेतावनी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रसासन, सारण सभी आम नागरिकों से अपील करता है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण ना लें।तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक उच्च स्थ