बारा: कौंधियारा थाना प्रभारी ने गरीब बस्तियों में बांटी दिवाली सामग्री, लोगों ने की सराहना, हर घर में जले खुशियों के दीप
Bara, Allahabad | Oct 20, 2025 कौंधियारा थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने आज सोमवार दोपहर समय लगभग 04:00 के आसपास दिवाली के अवसर पर गरीब और बेसहारा बस्तियों में त्योहार की सामग्री वितरित की। उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की। थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में हर कोई धूमधाम से त्योहार मना सके।