उज्जैन शहर: हैदराबाद के भक्तों ने भगवान महाकाल को ₹5 लाख से अधिक के आभूषण अर्पित किए
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में हैदराबाद के भक्तों ने भगवान महाकाल को विशेष भेंट चढ़ाई है। कामाख्या-भैरव उपासक फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से चांदी के कई आभूषण अर्पित किए गए।आचार्य चम्पेश्वर शर्मा की प्रेरणा से ट्रस्ट ने नाग सहित चांदी का मुकुट, छोटे कुंडल, त्रिशूल और छोटे बिल्वपत्र भगवान को समर्पित किए। इन आभूषणों का कुल वजन 3,628.600 ग्राम है। वर्तमान बाजार