नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत राजा शूज जय नगर मोड कोडरमा, स्टील कार्नर एवं सज्जन स्टोर राँची पटना रोड कोडरमा को सील किया गया l इसके लिए उन्हें कई बार सूचित किया गया था, परंतु उक्त दुकानों के संचालक के द्वारा बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकान का संचालन कर रहे थे, उक्त के अलोक में तीनों दुकानों को सील किया गया.