चरखी दादरी: च.दादरी सोसायटी में गेहूं बीज की दो किस्मों के 1050 बैग पहुँचे, सोमवार को होगा वितरण
पुरानी अनाज मंडी स्थित दा जमीदारा कापरेटिव सोसायटी पर रविवार को गेहूं के बीज की गाड़ी पहुंची है। सोसायटी व दो किस्मों के 1050 बैग पहुंचे हैं जिनका सोमवार को वितरण किया जाएगा। गेहूं का बीज लगातार उपलब्ध होने से किसानों को राहत मिली है वहीं डीएपी उपलब्ध नहीं होने पर किसानों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है।