धंबोला थाना क्षेत्र के डूंगरपुर मुख्य मार्ग पर नानोडा गांव के पास एक इक्को कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। सीमलवाड़ा उपखंड अधिकारी विवेक गुर्जर, तहसीलदार अशोक शाह ने डूंगरपुर से लौटते समय नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।