ग्रामीणों ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि ग्राम पंचायत अरनिया रासा के भगवानपुरा गांव में बरसात के बाद से कीचड़ और पानी का ऐसा आलम है कि ग्रामीण अब परेशान हो चुके हैं। गांव के रास्ते दलदल में तब्दील हो गए हैं और स्कूल जाने वाले बच्चे रोज फिसलकर गिर जाते हैं। हाल ही में एक बच्चा गिरकर घायल भी हुआ, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक ध्यान नहीं दिया।