मेदिनीनगर (डालटनगंज): टीएसपीसी सबजोनल कमांडर मुखदेव के शव का 30 घंटे बाद एमएमसीएच में पोस्टमार्टम, गाड़ी जलाने के केस के बाद बना था उग्रवादी
पलामू के तरहसी-मनातू के सीमावर्ती सिलदिलियाखुर्द पंचरूखिया के गौरवाटाड़ के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए टीएसपीसी सब जोनल कमांडर मुखदेव यादव (38वर्ष) के शव का 30 घंटे बाद सोमवार को एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया। डेडबॉडी लेने के लिए मुखदेव के भाई रामदेव यादव और भतीजा पहुंचे थे। दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।